Saturday, January 24, 2026
More

    लखनऊ में खेल हस्तियों की मौजूदगी में एलएसजेए ने किया सम्मानित

    लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (एलएसजेए) द्वारा आयोजित विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
    समारोह में शहर के पत्रकारों, खेल प्रेमियों और क्रिकेट जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

    समारोह के दौरान राजकुमार शर्मा को भारतीय क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान और विराट कोहली जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी को तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया।

    सम्मान समारोह में वक्ताओं ने बताया कि राजकुमार शर्मा न सिर्फ विराट कोहली के पहले कोच रहे बल्कि उन्होंने बचपन में ही कोहली की प्रतिभा को पहचानकर उसे सही दिशा देने का काम किया।

    उनकी कोचिंग, अनुशासन और मार्गदर्शन ने विराट को एक मजबूत नींव दी, जिसकी बदौलत वह विश्व क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में शुमार हो सके।

    इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि राजकुमार शर्मा जैसे कोच भारतीय क्रिकेट की असली धरोहर हैं, जो भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इस सम्मान ने न सिर्फ लखनऊ के खेल प्रेमियों को गौरवान्वित किया, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी मेहनत और समर्पण की नई सीख दी।
    आज समारोह के दौरान एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद और अध्यक्ष धमेंद्र पाण्डेय व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

    समारोह का संचालन एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य दिव्य नौटियाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व रणजी क्रिकेटर यूसुफ अली, इशरत अली, गोपाल सिंह व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह सीनियर, गोपाल सिंह, आलोक पुरी तथा गैलेक्सी स्पोर्ट्स के डायरेक्टर मनीष मेहरोत्रा व अन्य मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular