Saturday, January 24, 2026
More

    लक्ष्मणपुरी क्रीड़ोत्सव : बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन

    लखनऊ।  प्रगतिशील भारत फ़ाउंडेशन की ओर से आयोजित लक्ष्मणपुरी क्रीड़ोत्सव (लखनऊ स्कूल गेम्स) के तीसरे दिन की प्रतियोगिताएं उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहीं। बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी की स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अनुशासन और टीमवर्क के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

    बैडमिंटन टीम इवेंट्स के तीसरे दिन खेले गए मैच में विभिन्न विद्यालयों ने दमदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 गर्ल्स के मुकाबले मे मॉडर्न एकेडमी जहां विजेता बना। वहीं अंडर-17 गर्ल्स के कैटेगरी में गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, नरही विजेता बनने में कामयाब रहा। अंडर-17 ब्यॉयज सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में कर्नल एसएन मिश्रा ओबीई मेमोरियल स्कूल को पराजित कर शानदार जीत दर्ज कर विजेता बना।

    बैडमिंटन की व्यक्तिगत स्पर्धाएं में अंडर-14 बॉयज में द मिलेनियम स्कूल के सक्षम वर्मा ने स्वर्ण, तो इसी स्कूल के जस्सिन आनंद ने रजत के साथ द मिलेनियम के ही वनिज को कांस्य पदक पाने में कामयाब रहे। अंडर-17 बॉयज की वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रगेश सिंह को स्वर्ण, कर्नल एसएन मिश्रा ओबीई स्कूज के अनुज कुशवाहा को रजत और मार्डन एकेडमी के शिवांश बरनवाल ने कांस्य पदक पाने में सफल रहे। इसके साथ ही अंडर-19 बॉयज में द मिलेनियम स्कूल के परिनीत ने स्वर्ण, तो लखनऊ पब्लिक स्कूल गोमतीनगर के निखिल को रजत और इसी स्कूल के पराग शर्मा कांस्य पदक पाने में कामयाब रहे। अंडर-17 गर्ल्स के वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल की ऋद्धिमा पवाह ने स्वर्ण ,द मिलेनियम की अंशिका को रजत के साथ इसी स्कूल की आंकाक्षा को कांस्य पदक जीतने में सफल रही।

    वॉलीबॉल परिणाम
    कड़ी प्रतिस्पर्धा और शानदार तालमेल के साथ खेले गए वॉलीबॉल मुकाबलों में निम्नलिखित टीमें विजेता रहीं-
    अंडर-14 बॉयज़: लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर डी, कानपुर रोड – विजेता
    अंडर-17 बॉयज़: लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर डी, कानपुर रोड – विजेता
    अंडर-19 बॉयज़: लखनऊ पब्लिक स्कूल, साउथ सिटी – विजेता
    अंडर-14 गर्ल्स: गांधी कॉलेज ई–कॉलेज – विजेता
    अंडर-17 गर्ल्स: गांधी कॉलेज ई–कॉलेज – विजेता
    अंडर-19 गर्ल्स: सेंट जोसेफ स्कूल, राजाजीपुरम – विजेता
    ——————-
    खो-खो और कबड्डी
    कबड्डी और खो-खो की प्रतिस्पर्धाओं ने तीसरे दिन के रोमांच को चरम पर रहा।
    कबड्डी (अंडर-17 गर्ल्स): लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ए ब्लॉक, राजाजीपुरम – विजेता
    कबड्डी (अंडर-19 गर्ल्स): लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ए ब्लॉक, राजाजीपुरम – विजेता
    इसके अलावा खो-खो और कबड्डी की मिश्रित स्पर्धाओं में—
    सेंट जोसेफ स्कूल, सीतापुर रोड
    सेंट जोसेफ स्कूल, राजाजीपुरम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular