लखनऊ । वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी में सोमवार को झारखंड, हैदराबाद और हिमाचल प्रदेश की टीमें दूसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी। अपने-अपने पहले मुकाबलों में झारखंड ने जम्मू एंड कश्मीर, हैदराबाद ने मुंबई और हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को हराकर विजयी शुरुआत की थी। तीनों टीमों ने अपने मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते थे, जिसमें हैदराबाद की टीम अब तक सबसे मजबूत नजर आ रही है।
सोमवार को जीसीआरजी क्रिकेट ग्राउंड पर जम्मू एंड कश्मीर और मुंबई के बीच मुकाबला होगा। वहीं, बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम का सामना हैदराबाद से होगा। तीसरा मुकाबला स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड पर चंडीगढ़ और झारखंड के बीच खेला जाएगा। सभी मुकाबले सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।

