Monday, December 22, 2025
More

    अयोध्या की बेटी अंशिका ने राष्ट्रीय शूटिंग में इंडियन टीम ट्रायल के लिए किया क्वालिफाई

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या की होनहार शूटर अंशिका ने राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व सफलता हासिल कर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। दिल्ली के प्रतिष्ठित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अंशिका ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल इंडियन टीम सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय शूटिंग टीम की जर्सी पहनने के बेहद करीब ले आई है।

    महज 13 वर्ष की आयु में यह महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने वाली अंशिका पिछले दो वर्षों से ISSF शूटर हैं, जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की सर्वोच्च श्रेणी मानी जाती है। अयोध्या की निवासी अंशिका वर्तमान में लखनऊ के सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा हैं।

    अंशिका की इस शानदार सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासित दिनचर्या को जाता है। वह प्रतिदिन लगभग 4 घंटे शूटिंग का गहन अभ्यास करती हैं। उनकी दिनचर्या सुबह 5 बजे व्यायाम से शुरू होती है और रात में सोने से पहले अभ्यास करना भी उनके दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है।

    बेटी की लगन को देखते हुए, उनके पिता अंशू मिश्रा (व्यवसायी) ने अभ्यास में कोई बाधा न आए, इसके लिए घर में ही एक छोटी शूटिंग रेंज का निर्माण करवा दिया है। उनकी मां (गृहिणी) सहित पूरे परिवार का सहयोग अंशिका के इस सफर में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ है।

    अंशिका गोमती नगर स्थित श्रीराम शूटिंग रेंज में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी सुरजन सिंह से पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कोच का सटीक मार्गदर्शन, परिवार का अटूट समर्थन और अंशिका की अथक मेहनत ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है और अब उनसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सफलता की मजबूत उम्मीद जगी है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular