Monday, December 22, 2025
More

    दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने यूपीएसजेए को 4 रन से हराकर जीती ट्रॉफी

    •  अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज यूपीएसजेए से मयूर शुक्ला, सर्वश्रेष्ठ बैटर दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भानु प्रताप व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजीव पाण्डेय बने।
    लखनऊ। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने शानदार खेल दिखाते हुए  डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी मेजबान यूपीएसजेए एकादश को चार रन से हराकर जीत ली।

    डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

    टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब उसने 35 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। फिर निखिल नाज ने 35 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के से नाबाद 46 रन बनाते हुए टीम को संभाला। उनका साथ देते हुए भानु प्रताप ने 17 गेंदों पर 2 चौके व 2 छक्के से 33 रन जोड़े।

    यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूपीएसजेए) से राजीव बाजपेयी, अमृत, अब्बास रिजवी व ऋषि सिंह सेंगर ने एक-एक विकेट साझा किए। जवाब में यूपीएसजेए लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में तीन गेंद शेष रहते 156 रन पर आल आउट हो गया।
    दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश के सीनियर खेल संवाददाता विक्रांत गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते विशिष्ट अतिथिविराज सागर दास (प्रो चांसलर बीबीडी यूनिवर्सिटी, चेयरमैन बीबीडी ग्रुप) व साथ मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह ।

    टीम को अंतिम ओवर में तीन विकेट गंवाने का खामियाजा हार के रुप मे चुकाना पड़ा। सलामी बल्लेबाज श्यामू खाता भी नहीं खोल सके। उनके जोड़ीदार राजीव आनंद ने 31 रन की पारी खेली। वहीं अब्बास रिजवी ने भी 18 रन जोड़े।

    फिर मयूर शुक्ला ने 31 गेंदों पर 6 चौके से 48 रन और राम बालक ने 26 रन बनाते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम ने आखिरी ओवर में अंतिम तीन विकेट गंवा दिए।

    मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते दैनिक जागरण के विशेष संवाददाता विकास मिश्र। 

    दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश से राजीव पाण्डेय व विक्रांत गुप्ता ने दो-दो विकेट चटकाए। निखिल नाज, विवेक व भानु प्रताप को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल नाज को मिला।

    विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज यूपीएसजेए से मयूर शुक्ला सर्वश्रेष्ठ बैटर दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भानु प्रताप व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजीव पाण्डेय चुने गए।

    समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह सहित विशिष्ट अतिथिविराज सागर दास (प्रो चांसलर बीबीडी यूनिवर्सिटी, चेयरमैन बीबीडी ग्रुप) ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular