दुबई। समीर मिन्हास की रिकॉर्डतोड़ पारी और तेज गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को अंडर-19 वनडे एशिया कप के फाइनल में भारत को 191 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपना दूसरा अंडर-19 एशिया कप खिताब अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने समीर मिन्हास की आतिशी पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिन्हास ने मात्र 113 गेंदों में 172 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्होंने अहमद हुसैन (56) के साथ 137 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन सबसे सफल गेंदबाज रहे (3 विकेट), लेकिन उन्होंने 83 रन भी खर्च किए।
348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही। वैभव सूर्यवंशी (16) और आरोन जॉर्ज (16) ने शुरुआती 4 ओवरों में टीम का स्कोर 49 रन तक पहुंचा दिया था। लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जॉर्ज के आउट होते ही लय बिगड़ गई। भारत ने शून्य रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए और स्कोर 49/0 से 49/3 हो गया। पूरी भारतीय टीम महज 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई।
समीर मिन्हास को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच/सीरीज पुरस्कारों से नवाजा गया। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। खेल के दौरान भी वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है (8 बार की विजेता), लेकिन इस बार उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन हमारी गेंदबाजी में निरंतरता की कमी रही। टूर्नामेंट में हमने अच्छा खेल दिखाया, पर फाइनल में खराब गेंदबाजी भारी पड़ गई।आयुष म्हात्रे, भारतीय कप्तान
हम सामूहिक प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। ग्रुप स्टेज में भारत से हारने के बाद हमारे प्रबंधन ने हमारा हौसला बढ़ाया, जिसका नतीजा आज सबके सामने है।फरहान यूसुफ, पाकिस्तानी कप्तान

