लखनऊ। करन आडवाणी के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन और दीपेश वासवानी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 की विजेता ट्रॉफी जीत ली। रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने जेबी ग्रुप को पांच विकेट से हराया।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर आयोजित इस लीग के फाइनल में जेबी ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में पांच विकेट पर 66 रन बनाए। सतराम ने 18 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। अवध हास्पिटल की ओर से करन आडवाणी और निहाल ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने 7.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 67 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। सलामी बल्लेबाज करन आडवाणी ने नौ गेंदों पर 20 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई, जबकि दीपेश वासवानी ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली।करन आडवाणी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 169 रन और 13 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार भी जीते।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबा साईं मोहन लाल जी ने विजेता टीम को 75 हजार और उपविजेता जेबी ग्रुप को 41 हजार रुपये की नगद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से भी विजेता को 50 हजार और उपविजेता को 25 हजार रुपये दिए गए।

