लखनऊ। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी रजनीश वर्मा ने कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह के साथ शनिवार को बाराबिरवा में व्यापारियों संग चौपाल कर सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया इस चौपाल मे व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने,अतिक्रमण न करने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता, प्रभावी गश्त, पार्किंग व्यवस्था और अन्य विषयों पर चर्चा की।
इस के साथ आपात स्थिति में त्वरित पुलिस से संपर्क कर संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। इस चौपाल के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र और उचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया है।

