लखनऊ। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने लखनऊ के अलीगंज स्थित एच पार्क पहुँचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री प्रधान ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश देते हुए स्वयं पार्क में स्थापित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा की साफ-सफाई की और उसके उपरांत विधि-विधान से माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी सामाजिक न्याय के पुरोधा और सादगी की प्रतिमूर्ति थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन पिछड़ों, वंचितों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि जननायक को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करना उनके संघर्षों और आदर्शों का सच्चा सम्मान है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने युवाओं से कर्पूरी ठाकुर जी के पदचिन्हों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान उनके प्रतिनिधि वत्सलय शर्मा समेत सैंकड़ों समर्थक ने भी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

