Sunday, January 25, 2026
More

    ईरानी कोच सेंसेई मेहरान की ट्रेनिंग से निखरे यूपी के कराटे खिलाड़ी

    • दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन, ईरानी कोच द्वारा चिन्हित छह खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

    लखनऊ। आगामी राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप की तैयारियों को धार देने के उद्देश्य से यूपी के चयनित खिलाड़ियों के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ।इस शिविर ने न केवल खिलाड़ियों की तकनीकी समझ को मज़बूत किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए उनके मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास को भी नई दिशा दी।

    कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित शिविर में ईरान के कोच सेंसेई मेहरान ने कुमिते (फाइट) के दौरान होने वाले मानसिक दबाव से से निपटने के बारे में टिप्स दी। उन्होंने काता कॉम्बिनेशन में बेहतर फोकस व सटीकता के लिए आधुनिक तकनीके भी बताई।

    सेंसेई मेहरान ने यूपी के कराटे खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए ज्ञानेश कुमार सिंघल, जयभारत दुबे, हनी सोनी, करन कुमार, ईशान्या पाण्डेय व खुशी धामा को विशेष रुप से चिन्हित किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों में भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने की पूरी क्षमता है।

    इन चुनिंदा खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीतापुर राइस मिल से उद्योगपति प्रिंस अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के आजीवन अध्यक्ष इंजीनियर योगेश कुमार ने सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी उनके खेल करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तकनीकी, प्रशिक्षण और प्रतियोगितात्मक स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।मुख्य अतिथि प्रिंस अग्रवाल ने अपने संबोधन में विश्वास जताया कि यूपी के ये खिलाड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

    समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें लखनऊ में आयोजित अंडर-21 व सीनियर यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2026 के स्वर्ण पदक विजेता 33 खिलाड़ी शामिल थे। इसके अलावा अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी उच्चस्तरीय अभ्यास का अवसर प्रदान किया गया।

    कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने जानकारी दी कि यह एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरा विशेष प्रशिक्षण शिविर है।इससे पहले 2024 में मलेशियाई कोच सेंसेई उमा और 2020 में ईरानी कोच अहमद सफी ने यूपी के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी थी। इस अवसर पर एसोसिएशन की आयोजन समिति के चेयरमैन सिंहान संतोष कुमार तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव कृष्ण अवतार ने भी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular