Saturday, January 24, 2026
More

    सन्त स्वामी मुकुंद दास के परिनिर्वाण महोत्सव की धूमधाम से निकली शोभायात्रा

    kamlesh verma

    लखनऊ। श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर मुंशीगंज मलिहाबाद मे जीवित समाधिस्थ सन्त स्वामी मुकुंद दास के 320वें परिनिर्वाण महोत्सव के तहत रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा मुंशीगंज, चौधराना,तहसील,छोटा चौराहा,गल्ला मंडी होते हुए वापस मंदिर में आकर समाप्त हुई।श्रीकृष्ण प्रणामी मन्दिर के महन्त बृह्मज्योति महाराज ने बताया कि करीब तीन वर्षों से यह कार्यक्रम कोविड नियमों के अनुरूप मात्र कुछेक श्रद्धालुओं द्वारा ही मनाया गया था।

    इस बार यहाँ भव्य आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि दैनिक कार्यक्रमों मे सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सत्संग एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक बृन्दावन धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पं0 अशोक शास्त्री द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञानयज्ञ एवं कथावाचन कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे।रविवार को धाम से नगर भ्रमण के लिए निकली शोभायात्रा मे देश के विभिन्न प्रान्तों के साथ ही नेपाल आदि से हजारों श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।

    प्रणामी सम्प्रदाय के प्रमुख धामों मे से एक मुकुंद दास धाम की जागनी यात्रा, बीतक कथा आदि के लिये यह साप्ताहिक महोत्सव रहता है। 16मई को गुरू पूजा एवं विशाल भण्डारें के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular