Thursday, November 27, 2025
More

    शुभम सोती फाउंडेशन ने अखबार हॉकरों को दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

     लखनऊ। शुभम सोती फाउंडेशन वर्ष 2010 से निरंतर ही सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्य करता आ रहा। फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सोती ने बताया कि आज के दिन प्रति वर्ष शुभम के जन्मदिन के अवसर पर यह फाउंडेशन सड़क सुरक्षा से संबंधित सामाजिक कार्य करता है।

    इसी कड़ी में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ के उपलक्ष में सुरक्षा की दृष्टि से शुभम सोती फाउंडेशन ने वृंदावन योजना क्षेत्र के समाचार पत्र वितरकों को फ्लोरोसेंट कलर की सुरक्षा पेटियां प्रदान की, जिसका उद्देश्य यह है कि प्रत्येक समाचार पत्र वितरक भाई लगभग प्रात: 4 बजे से अपने कार्य पर निकलते हैं और जन जन तक समाचार पत्र पहुंचाते हैं।

    इस घनघोर कोहरे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुभम सोती फाउंडेशन ने इस कार्य को किया है। विशेष रूप से स्कूलों में बच्चों के साथ जो कल के भावी वाहन चलाने वाले हैं उनको यह पाठ पढ़ाने का प्रयास करता है कि उनको सड़क पर वाहन चलाते समय किन किन बातों को विशेष रूप से ध्यान में रखना है, क्योंकि हमारा मानना है कि परिवर्तन वहीं से आयेगा जब हमारे युवा इसको गंभीरता से लेंगे। यह आयोजन राम स्वरूप अध्यक्ष, वृंदावन योजना समाचार पत्र वितरक एसोसिएशन के सहयोग से संभव हुआ है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular