Thursday, August 14, 2025
More

    सुरक्षा गार्ड को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली 

    लखनऊ।कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में शनिवार तड़के बेखौफ बदमाश ने निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड को रिवाल्वर से गोली मार मौके से फरार हो गया, गोली गार्ड के पेट मे लगने पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल गार्ड को इलाज के लिए ट्रामा भेज घटना स्थल का मुआयना कर  एक खोखा वरामद  किया। वहीं कंपनी सुपरवाइजर की तहरीर पर हत्या के प्रयास की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।

    पारा थाना इलाके  के 586,बीबी खेड़ा में रहने वाला कृष्ण कुमार पांडेय (38) पुत्र स्व जगदीश सरोजनीनगर में स्थित एस एन सिक्युरिटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है वर्तमान में पंडित खेड़ा रेलवे लाइन 53 नंबर पर रात्रि डयूटी पर तैनात है।शनिवार तड़के करीब चार बजे एक बदमाश ने    अपने रिवाल्वर से गोली मार फरार हो गया। गोली गार्ड के पेट मे निचले हिस्से में लगने से  गार्ड मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया।  कंट्रोल रूम पर गोली चलने की सूचना प्रसारित होते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने घायल गार्ड को इलाज के लिए ट्रामा भेज घटना स्थल से एक खोखा वरामद किया।

    गार्ड को गोली लगने की सूचना पाकर स्थानीय थाने पर पहुंचे कंपनी सुपरवाइजर बलजीत पांडेय पुत्र श्रीनाथ पांडेय निवासी मुरली बिहार कॉलोनी सरोजनीनगर ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ लिखित शिकायत की है ।घायल गार्ड के परिवार में पत्नी कुसुम व एक बेटा व एक बेटी है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी सुपरवाइजर की तहरीर पर अज्ञात हमलावर बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाश किस मंसूबे से गार्ड को गोली मारी कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस को मौके से एक खोखा वरामद हुआ है जिसे परीक्षण के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। घायल गार्ड की हालत अभी नाज़ुक बनी हुई  है अभी गार्ड अपना बयान नहीं दे सका है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular