Saturday, November 15, 2025
More

    स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा का इस्तीफ़ा

    नई दिल्ली। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीसीसीआई अपना इस्तीफा बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भेज दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है।राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में चेतन शर्मा के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाहर आने से यह मुद्दा बढता चला गया । इस स्टिंग में चेतन शर्मा ने किंग विराट कोहली, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जैसे बड़े खिलाड़ियों को लेकर कई अहम बातें बताई जिससे वह सबके निशाने पर हो गये। इन सब मामले को लेकर उन्होंने आज अपना इस्तीफ़ा देकर सबको चौंका दिया है।

    जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक मीडिया संगठन के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा ने सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच संबंधों के बारे में बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया। उन्होंने बताया की उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लचीले प्रदर्शन के कारण पद से हटा दिया।

    चेतन शर्मा ने इस ऑपरेशन के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को लेकर खुलासा किया था। चेतन शर्मा ने कहा कि खिलाडी 80 से 85 फीसद तक फिट होने के बाद भी इंजेक्शन लेते हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच बहस भी हो गई । उन्होंने ने कहा कि बुमराह सीरीज खेलने के लिए फिट नहीं थे, फिर भी वह सीरिज में शामिल किये गये और खेले।

    बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच अंहकार को लेकर मतभेद चला रहा था । शर्मा ने बताया कि दोनों के बीच की अनबन को विस्तार से खुलासा किया था। चेतन शर्मा ने कहा था कि कोहली उस समय अध्यक्ष गांगुली को बदनाम करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि कप्तान के रूप में उन्हें हटाने के पीछे सौरभ गांगुली की अहम भूमिका थी। हालांकि, चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली का ये कदम उन पर ही भारी हो गया ।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular