Friday, October 24, 2025
More

    नहीं रहे गुड्डू भैया के “ससुर” शाहनवाज प्रधान

    मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर में ‘गुड्डू भैया’ यानी की (अली फजल) के ससुर का किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान के अभिनेता का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर रात उनका निधन हो गया. शाहनवाज प्रधान 56 वर्ष के थे उनके सह-कलाकार राजेश तैलंग ने इस खबर की पुष्टि की शाहनवाज प्रधान मिर्जापुर में गुड्डू भैया के ससुर के रूप में मशहूर हुए थे इससे पहले शाहनवाज 80 के दशक में दूरदर्शन के शो श्री कृष्णा में नंद की भूमिका निभाई थी

    टीवी और बॉलीवुड के एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 17 फरवरी को हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया

    इसके बाद वे अलिफ लैला में भी दिखाए दिए थे. बाद में अपने करियर में उन्होंने कई अन्य टीवी शो और फिल्में कीं. हाल ही में मिर्जापुर 1 और 2 के साथ वेब स्पेस में उन्हें रईस और खुदा हाफिज, फैमिली मैन जैसे शो में भी काम किया था. उनकी नई फिल्म मिड डे मील रिलीज हुई थी. शाहनवाज जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आएंगे और इसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular