लखनऊ। मोहनलालगंज स्थित धनुवासांड के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। इसमे मुख्य अतिथि पीएसपीएसए के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि लखनऊ प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष देवेश सिंह, अतिथि एआरपी सुमन गिरी और निपेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान कृष्ण शरण प्रधुम सिंह और एसएमसी अध्यक्ष राकेश आनंद की उपस्थिति में प्रत्येक कक्षा से पांच-पांच बेस्ट स्टूडेंट जो निपुण लक्ष्य से ऊपर हैं, उनको मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
साथ ही जिन छात्रों ने संकुल, ब्लॉक से लेकर जनपद स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय को जनपद स्तर पर विद्यालय और अपने गांव का नाम रोशन किया हैं। उनको भी मेडल और प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। वर्ष 2022-23 की कक्षा-5 की माही यादव को उत्कृष्ट बालिका और कक्षा-5 के ही समर यादव को उत्कृष्ट बालक घोषित करते हुए सम्मानित किया गया। विद्यालय की पूर्व छात्रा रौशनी यादव और मानषी यादव ने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उनको भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में निपुण छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक और ग्राम वासियो भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमलेश मौखरी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी जया बिष्ट, कार्यक्रम का प्रबंधन दिनेश कुमार पटेल के द्वारा किया गया एवं दीपिका और शक्तिपूत उपाध्यक्ष के द्वारा सहयोग किया गया।