Thursday, October 23, 2025
More

    पहली बार संतोष ट्रॉफी का ऐतिहासिक खिताब जीतने उतरेगा मेघालय

    नयी दिल्ली। पहली बार संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मेघालय की टीम की नजरें सऊदी अरब में एतिहासिक खिताब जीतने पर टिकी हैं। पहली बार संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन विदेशी सरजमीं पर हो रहा है।

    टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के मुकाबले रियाद के किंग फहद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे हैं। इसी मैदान पर पिछले महीने प्रदर्शनी मैच के दौरान फुटबॉल के दो सर्वकालिक महान खिलाड़ी लियोनल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेले थे। मेघालय के कोच खलेन सिमलीह ने कहा, हमारे लिए रियाद में खेलना बहुत अधिक प्रेरणादायी है।

    हमारे अधिकांश खिलाड़ियों के लिए यह विदेशी सरजमीं पर खेलने का पहला अनुभव है। यह हमारे लिए अच्छा है और भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छा है। बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में मेघालय की भिड़ंत पंजाब से होगी जबकि सेना को कर्नाटक के खिलाफ खेलना है।

    तीसरे स्थान का प्ले आफ मुकाबला और फाइनल शनिवार को खेले जाएंगे। संतोष ट्रॉफी के अंतिम चरण का आयोजन सऊदी अरब में कराने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की सराहना करते हुए सिमलीह ने कहा, अब हमारा लक्ष्य खिताब जीतना है। मुझे लगता है कि हम पंजाब को हरा सकते हैं। भुवनेश्वर में अंतिम दौर में हमने बंगाल जैसी टीम को हराया था। अपने दिन हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular