Saturday, January 24, 2026
More

    एनईआर फाइनल में, आरईपीएल क्रूसेडर्स से होगा खिताबी भिड़ंत

    लखनऊ। मैन आफ द मैच प्रशांत अवस्थी (3 विकेट, नाबाद 38 रन) के हरफनमौला खेल व दिनेश कुमार (48) की उम्दा पारी से जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) की खिताबी टक्कर आरईपीएल क्रूसेडर्स से तीन मार्च को होगी।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब ने 32 ओवर में नौ विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। अमित चोपड़ा (34 ), आंजनेय सूर्यवंशी (25),अभिनव दीक्षित (57) आंजनेय सूर्यवंशी (25) व सुफियान खान पांच रन बनाकर चलते बने। वही टीम के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) से प्रशांत अवस्थी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाये। सौरभ कश्यप व व अमित सिंह को दो-दो विकेट मिले।

    जवाब में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) 29.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 165 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। एनईआर से प्रशांत अवस्थी ने नाबाद 38 रन और अवनीश सिंह ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब से संदीप यादव को दो विकेट मिले।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular