Thursday, October 23, 2025
More

    यूपी ग्रेस का सपना तोड़ प्रथम प्रवेशी राउंड ग्लास पंजाब फाइनल में

    33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट

    लखनऊ।  पहली बार टूर्नामेंट में खेल रही राउंड ग्लास पंजाब ने 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के पेनाल्टी शूट आउट तक चले रोमांचक मुकाबले में मेजबान व पिछली उपविजेता यूपी ग्रेस को 4-2 से मात देते हुए खिताबी होड़ में प्रवेश किया। केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में हॉकी हरियाणा ने पिछली विजेता फ्लिर्क्स ब्रदर्स हरियाणा को 1-0 से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली।

    इसी के साथ ये तय हो गया है कि टूर्नामेंट को इस बार नया विजेता व उपविजेता मिलेगा। खेले गए दोनों सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहे जिससे लोगों को मैच का परिणाम जानने के लिए अंत तक इंतजार करना पड़ा। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को राउंड ग्लास पंजाब व हॉकी हरियाणा के मध्य दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा जबकि सुबह के सत्र में तीसरे स्थान के लिए यूपी ग्रेस व फ्लिर्क्स ब्रदर्स के बीच टक्कर होगी।

    सेमीफाइनल में मेजबान व पिछली उपविजेता यूपी ग्रेस व राउंड ग्लास पंजाब के बीच काफी जोरदार टक्कर हुई। मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और एक-दूसरे के डी पर धावा बोलते हुए कई उम्दा अटैक किये। हालांकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने आला दर्जे के डिफेंस का प्रदर्शन किया जिससे निर्धारित समय में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही।

    इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भी प्रथम प्रवेशी राउंड ग्लास पंजाब ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा। टीम से अंशप्रीत, निखिल, पवन व  मंजोत ने गोल दागे जिनके शॉट को यूपी ग्रेस के गोलकीपर रोक नहीं सके।  दूसरी ओर यूपी गेस से जैनुल व  ऋषभ सिंह ने सफल शॉट खेले जबकि गौतम राजभर व धीरज यादव नाकाम रहे। अंत में राउंड ग्लास पंजाब ने 4-2 की जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली।इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में  हॉकी हरियाणा ने पिछली विजेता फ्लिर्क्स ब्रदर्स का ख़िताब बचाने का सपना तोड़ दिया। हरियाणा ने ये मैच 21वे मिनट में नितेश द्वारा दागे गए एकमात्र गोल के सहारे 1-0 से जीता।

    इसके बाद पूरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमे फ्लिर्क्स ब्रदर्स ने वापसी के लिए पूरा जोर लगाया तो हॉकी हरियाणा ने भी दूसरा गोल दागने की कोशिश की लेकिन दोनों ही टीम नाकाम रही। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 मार्च को  खेला जायेगा जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

    हार्ड लाइन : यूपी ग्रेस बनाम बनाम फ्लिर्क्स ब्रदर्स (सुबह 8:30 बजे)
    फाइनल : राउंड ग्लास पंजाब बनाम हॉकी हरियाणा (दोपहर 3 बजे)

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular