Wednesday, October 22, 2025
More

    राजधानी में बड़ा हादसा होते-होते बचा, लालबाग चर्च के पास अचानक धंसी सड़क

    लखनऊ। राजधानी में गहरी सीवर व पेयजल लाइनें और टेलीकाम आपरेटरों की अनियोजित खुदाई से सड़कें धंस रही हैं। गुरुवार को बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग की ओर लालबाग में सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। पानी की लाइन में लीकेज की वजह से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। बताया जा रहा है कि सड़क धंसने से पहले बस गुजरी थी। सुबह व अवकाश का दिन होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बीच सड़क में गड्ढा होने की वजह से आवागमन भी प्रभावित रहा।   

    स्थानीय लोगों ने बताया सुबह छोटा सा गड्ढा लोगों को नजर आया लेकिन कुछ देर बाद ही गड्ढे ने विकराल रूप धारण कर लिया उसी दौरान यहां से एक बस भी गुजरी इसके बाद सड़क बैठ गई। इसकी जानकारी होने पर नगर निगम ने खुदाई करके पानी के लीकेज को बंद करने का काम शुरु करा दिया है। इस कारण लालबाग क्षेत्र से जुड़े इलाकों में शाम को जलापूर्ति बाधित रही। सड़क बंद किए जाने की वजह से लालबाग समेत आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान यहां से लोगों का आना- जाना बंद रहा।

    पढ़ें : बच्चों ने धूमधाम से मनाया मेरी क्रिसमस

    स्थानीय निवासी मयूर ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से आस- पास के इलाकों में जाम की नौबत आ गई है। उन्होंने बताया कि करीब 10 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गोल गड्ढा हुआ है। यह लखनऊ की सबसे ज्यादा चलने वाली सड़क है। नगर निगम जोन एक अधिशासी अभियंता संजय प्रधान ने बताया कि कैण्ट रोड स्थित चर्ज के सामने सड़क 1.5 मीटर धंस गयी। मुख्य अभियन सिविल महेश चन्द्र वर्मा, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियन्ता एंव अवर अभियन्ता के साथ निरीक्षण किया गया।

    स्थल पर स्थानीय पार्षद सै. यावर हुसैन रेशू एंव अन्य काफी संख्या में स्थानीय नागरीक पहुंच गए। नगर निगम ने तत्काल गड्डे के चारों और बेरिकेडिंग लगा कर जेसीबी के माध्यम से सड़क के नीचे खाली भाग को हटाना शुरू कर दिया। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, महाप्रबन्धक जलकल राम कैलाश, जोन एक अधिशासी अभियंता अविनाश श्रीवास्तव ने भी स्थल का निरीक्षण किया।

    सड़क बैठने के कारण की जानकारी होने पर मौके के हिसाब से सड़क के नीचे 12 इंच की सीमेंट की पानी आपूर्ति की लाईन जा रही है, उसमें कालान्तर में केबिल डालने के दौरान हुए लीकेज के कारण मिट्टी लगातार कटती गयी। इस वजह से सड़क के अन्दर काफी बढ़ा होल बन गया जो, कि आज सुबह बैठ गयी। नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियन्ता ने तत्काल गड्डे को भर कर की ठीक कराने के निर्देश दिये हैं। नगर आयुक्त ने बताया रात भर में काम पूरा कर लिया जाएगा। पार्षद ने बताया निजी टेलीकॉम आपरेटर की ओर से खुदाई के चलते यह सड़क धंसी है। इससे पहले विकास नगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी चौराहे के धंस गई थी। सुबह करीब नौ बजे अचानक 25 फीट नीचे सड़क धंसी थी। अभी यहां आवागमन सामान्य नहीं हो सका है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular