Wednesday, October 22, 2025
More

    आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के प्रवचन आध्यात्मिक ऊर्जा के स्रोत-विधानसभा अध्यक्ष

    जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को उदयपुर प्रवास के दौरान चातुर्मास समिति-2025 द्वारा आयोजित ज्ञान-गंगा महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने 27 दिवसीय प्रवचन श्रृंखला के अंतर्गत संत आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

    इस अवसर पर देवनानी ने आचार्य श्री जी के प्रवचनों को आध्यात्मिक चेतना का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि उनके विचारों से समाज में संयम, सदाचार, आत्मशुद्धि और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि संतों की वाणी जनमानस में सद्भाव, सेवा और संस्कारों का संचार करती है।

    कार्यक्रम में चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। विधानसभा अध्यक्ष ने समिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक, सांस्कृतिक एवं समाजोपयोगी कार्यों की सराहना भी की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular