Friday, October 24, 2025
More

    शूटिंग प्रतियोगिता के अंडर -19 में आदर्श कुमार, अंडर -17 में लक्ष्मी रावत अव्वल

    लखनऊ । बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी के नेतृत्व में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता बालक एवं बालिका आयु वर्ग अंडर -14,अंडर -17,अंडर -19 का आयोजन गुरुवार को डी शार्प शूटर अकादमी में किया गया।

    प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों से 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यअतिथि कुमार सिंह उपनिदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ मुकेश ने किया गया। रायफल शूटिंग (ओपन साइड) बालक वर्ग प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श कुमार बीएसएनवी इण्टर कालेज ,द्वितीय स्थान तौफीक खान बीटीएस इण्टर कॉलेज काकोरी एवं तृतीय स्थान सागर मौर्या बीएसएनवी इण्टर कालेज ने प्राप्त किया।

    अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान राहुल कुमार बीएसएनवी इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान शौर्य श्रीवास्तव बीएसएनवी इण्टर कालेज एवं तृतीय स्थान अभिषेक मिश्र बीएसएनवी इण्टर कालेज ने प्राप्त किया एवं अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस बीटीएस काकोरी इ. कॉलेज, द्वितीय स्थान विकास बीटीएस काकोरी इ. कॉलेज एवं तृतीय स्थान पीयूष यादव एसएमपीएस कॉलेज ने प्राप्त किया।

    लखनऊ की रीतू पाल भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में चयनित

    इसी प्रकार बालिका वर्ग में अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी रावत एसएमपीएस कॉलेज एवं अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी वर्मा एसएमपीएस कॉलेज ने प्राप्त किया। पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में अंडर – 17 बालक वर्ग में सत्येंद्र चौबे राजकीय हुसैनाबाद इण्टर कॉलेज एवं सर्वजीत कुमार मा विंध्यवासनी इ. कॉलेज लीलमथा, ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

    प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र का वितरण प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह एवं डी शार्प शूटर अकादमी के प्रबंधक यशवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

    उक्त प्रतियोगिता में विप्लव चौधरी,पुनीत रेडक्लिफ,आलोक भारद्वाज, प्रवीण कुमार शर्मा, सुनील कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार,राधा, ममता सिंह, नंदनी,अमित कुमार, हिमांशु शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular