लखनऊ। त्रिवेंद्रम के लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन इंस्टिट्यूट में आयोजित 17वीं कलारीपयटटू राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के आदित्य ने कांस्य पदक जीता। एसोसिएशन प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सहारनपुर के आदित्य ने सब जूनियर हाई किक प्रतियोगिता में 7 फुट 5 इंच हाइट तक बाल को किक करने में सफल रहे और कांस्य पदक हासिल किया। केरल के राजेश ने 7 फुट 8 इंच पर स्वर्ण पदक और मध्य प्रदेश के शुभम ने 7 फुट 6 इंच हाइट पर बाल किक करके रजत पदक हासिल किया।

