Thursday, November 13, 2025
More

    टेनिस के बाद अब क्रिकेट में शॉट लगाएंगी सानिया मिर्ज़ा, आरसीबी ने दी बड़ी जिम्मेदारी 

    नयी दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीज़न के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्ज़ा को मेंटॉर नियुक्त किया है।टेनिस में मेजर ख़िताब जीतने वाली पहले भारतीय सानिया के एटीपी दुबई ओपन, जो उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट हो सकता है, के समापन के बाद बेंगलुरु टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

    36 वर्षीय सानिया ने हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले पेशेवर टेनिस ने संन्यास लेने की घोषणा की थी।सानिया ने आरसीबी टीवी को कहा कि यह जिम्मेदारी मिलेन से मैं थोड़ी आश्चर्यचकित हुई लेकिन मैं बहुत उत्साहित थी। मैं युवा लड़कियों को यह एहसास दिलाना चाहती हूं कि खेल उनके लिए एक व्यवसायिक विकल्प हो सकता है।

    मैं अगली पीढ़ी को यह विश्वास दिलाने में मदद करना चाहती हूं कि भले ही आपके सामने कितनी भी मुश्किलें क्यों ना हों, आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।इसके अलावा सानिया युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम करने और दबाव से निपटने में उनकी मदद करने को उत्सुक हैं।

    उन्होंने कहा कि मैं छोटी लड़कियों के साथ मानसिक पहलू पर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे लगता है कि मैं मानसिक स्थिरता, मानसिक विश्वास ला सकती हूं, मैं उन अनुभवों के बारे में बात कर सकती हूं जो मैंने 20 साल से अधिक समय तक झेले हैं। इतने सालों तक ऐसा करने वाली एकमात्र ‘भारतीय’ महिला होने के नाते अकेलापन और दबाव भी बहुत अधिक रहा है। इस तरह की चीज़ों में मैं मदद कर सकती हूं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular