Tuesday, December 23, 2025
More

    बराबरी के बाद यूपी की  पुरुष टीम का जलवा, बिहार 41-37 से पराजित

    लखनऊ, 7 दिसंबर 2025। महिला टीम के बाद मेजबान उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप में जीत दर्ज करते हुए दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। चैंपियनशिप के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश ने बिहार को रोमांचक मैच में 41-37 से हराया।
    हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।
    पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की जीत में अविनाश ने सर्वाधिक 11 गोल दागने में सफलता हासिल की। उनका साथ देते हुए मनकेश ने 9, विक्रांत ने 8, प्रदीप व रजनीश ने 4-4  और यशवंत ने 3 गोल करते हुए टीम को मजबूती दी। बिहार की ओर से शुभम व मुकेश ने 10-10 गोल दागे, रिधम ने आठ, तौसीफ ने 5 व रोशन ने 3 गोल किए लेकिन टीम मैच पलट नहीं सकी। इस मैच में मध्यांतर तक दोनों ही टीमें 19-19 से बराबरी पर थी।
    • 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप
    पुरुष वर्ग में ही पंजाब ने रोमांचक मैच में सीआईएसएफ के खिलाफ 37-35 से रोमांचक जीत दर्ज की। पंजाब से गुरिंदर ने सर्वाधिक 11 गोल किए। वहीं गौरव ने 7, जशमीत ने 4 व संजू और जगमीत ने 3-3 गोल करने में सफलता हासिल की। सीआईएसएफ से संदीप ने 7, आमिर ने 6 और अमित ने 4 गोल किए।
    एक अन्य मैच में सीआईएसएफ ने दमदार वापसी करते हुए  जम्मू-कश्मीर को 42-33 से हराया।  विजेता टीम की ओर से ब्रिटन व आमिर ने सर्वाधिक 10-10 गोल दागे। उनका साथ देते हुए संदीप ने 8 व अमित ने 6 गोल किए। जम्मू-कश्मीर से नीरज व दलीप 9-9 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।
    पुरुष वर्ग में दिल्ली ने गुजरात को रोमांचक मैच में 35-34 से हराया। एक अन्य मैच में सीआरपीएफ ने दिल्ली को 21-19 से मात दी। दूसरी ओर राजस्थान ने बीएसएफ को 40-37 से और महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को 35-31 से हराया। महिला वर्ग में राजस्थान ने पंजाब को 21-16 से हराया। राजस्थान से रूकमणि ने 8 व पूजा कंवर ने 6  गोल किए। पंजाब  से अर्शपीत कौर ने सर्वाधिक आठ गोल किए।
    दूसरे दिन हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह, कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष जसवीर सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल व कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने भी मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
    चैंपियनशिप के प्रायोजकों में बीबीडी ग्रुप, टाटा ग्रीन बैट्रीज, श्यामा हैंडबॉल अकादमी व सह प्रायोजकों में राजेश मसाले, भारतीय युवा परिषद व स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग लखनऊ है।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular