Saturday, January 24, 2026
More

    LSG के आकाशदीप, मयंक यादव और शिवम मावी पहुंचे अयोध्या, टीम की जीत के लिए रामलला से की प्रार्थना

    अयोध्या। आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ तेज़ हो गई है और सभी टीमें जीत के लिए कमर कस चुकी हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव, आकाशदीप और शिवम मावी मंगलवार को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। तीनों खिलाड़ियों ने रामलला के दर्शन किए और आगामी मैच में टीम की जीत के लिए प्रार्थना की।

    इस बात की जानकारी LSG के आकाशदीप ने इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें उन्होंने मंदिर में साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- जय श्री राम।

    गौरतलब है कि लखनऊ की टीम अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शुक्रवार, 9 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले LSG को 4 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में हार का सामना करना पड़ा था, जो इस सीजन में उनकी छठी हार थी। फिलहाल टीम 11 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

    ये भी पढ़ें : पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 37 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंचा

    RELATED ARTICLES

    Most Popular