लखनऊ । लखनऊ के अक्षय कुमार ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट के चौथे दौर में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (यूपीबीएसए) के तत्वावधान में कोहली परिवार द्वारा प्रायोजित और ग्रीन बैज़ स्नूकर एकेडमी, फैजाबाद रोड, लखनऊ में किया गया।
अक्षय कुमार ने 6 रेड स्नूकर में देहरादून के रोहित गर्ब्याल को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने रणनीतिक खेल दिखाते हुए मैच को निर्णायक फ्रेम तक पहुँचाया, जहाँ अक्षय ने अंतिम क्षणों में कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की।इस दौर में लखनऊ के तिग्मांशु सिंह, कंकन शम्सी और अशर अबरार को हार का सामना करना पड़ा।
अन्य मुकाबले:
- मेरठ के शाहज़ेब सैफी ने लखनऊ के अशर अबरार को 4-0 से हराया। शाहज़ेब ने पहले तीन फ्रेम जीतने के बाद तीसरे फ्रेम में 122 अंकों का शतक लगाया।
- लक्ष्मण रावत (पूर्व 6 रेड स्नूकर विश्व चैंपियन) ने लखनऊ के तिग्मांशु सिंह को 4-0 से हराया। लक्ष्मण ने मैच में दबदबा बनाए रखते हुए तिग्मांशु के हौसले को अपने अनुभव से मात दी।
- दिल्ली के लव कुकरेजा ने लखनऊ के कंकन शम्सी को 4-1 से हराया। लव ने प्रभावशाली ब्रेक और बेहतरीन रणनीति के साथ कंकन को हराया।
परिणाम:
- लक्ष्मण रावत (आईओसी) ने तिग्मांशु सिंह (लखनऊ) को 4-0 से हराया।
- लव कुकरेजा (दिल्ली) ने कंकन शम्सी (लखनऊ) को 4-1 से हराया।
- शाहज़ेब सैफी (मेरठ) ने अशर अबरार (लखनऊ) को 4-0 से हराया।
- अक्षय कुमार (लखनऊ) ने रोहित गर्ब्याल (देहरादून) को 4-3 से हराया।