Friday, January 16, 2026
More

    अमन, देव, समीर शानदार प्रदर्शन के साथ जीता लखनऊ जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप

    लखनऊ। अमन, देव मिश्रा व समीर सिंह ने लखनऊ जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप-2024 में अपने-अपने वर्गो में चमक बिखेरते हुए चैंपियन बने। वहीं रवि सिंह व कुसुमलता राठौर ने क्रमश: पुरुष व महिला एलीट रोड रेस वर्गो में पहला स्थान हासिल किया।

    लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को कुड़िया घाट बंधा रोड, हुसैनाबाद पर आयोजित चैंपियनशिप में बारिश के बावजूद लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें रोड इवेंट में बालक अंडर-14 अमन, बालक अंडर-17 देव मिश्रा व पुरुष अंडर-23 में समीर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।

    चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ ज्योति सिंह समाजसेविका व अति विशिष्ट अतिथि डा.आनन्द किशोर पाण्डेय (संयुक्त सचिव,ओलंपिक संघ) लखनऊ ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा.समीर कुमार (मुख्य चिकित्साधिकारी, ट्रामा सेंटर, लखनऊ), सुधा सिंह (इंचार्ज, खुन-खुन जी इंटर कॉलेज चौक), ऋद्धि गौड़ (समाजसेवी) ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

    विशिष्ट अतिथि डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि लखनऊ साइकिलिंग टीम में चयनित खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

    इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर ज्योति सिंह ने साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए उदीयमान एवं योग्य साइकिलिस्टों को 11 साइकिल प्रदान करने की घोषणा की।

    समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से लखनऊ टीम में चयनित खिलाड़ी आगामी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे।इन चयनित खिलाड़ियों को लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के चीफ कोच रोहित विक्रम सिंह (एनआईएस) की देखरेख में अभ्यास कराया जाएगा।रविवार को एलीट ग्रुप रोड इवेंट में पुरुष वर्ग में रवि सिंह पहले व चंद्रेश गुप्ता दूसरे व महिला वर्ग में कुसुम लता राठौर पहले व पवित्रा अरोड़ा दूसरे स्थान पर रहे।

    बालक अंडर-14 रोड इवेंट में अमन बाजपेयी पहले, रियाज दूसरे व देवांश तिवारी तीसरे स्थान पर रहे।बालिका अंडर-14 में रोड इवेंट में प्रकृति राठौर एवं एमटीबी में काव्या चित्रांश ने पहला स्थान हासिल किया।

    यूपी पिकलबॉल एसोसिएशन का पुर्नगठन, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे चेयरमैन

    बालक अंडर-17 रोड इवेंट में देव मिश्रा पहले, पलाश अरोड़ा दूसरे व राम सिंह तीसरे स्थान पर रहे।बालक अंडर-19 रोड इवेंट में ओंकार पहले, अक्षत गंगवार दूसरे व कार्तिक पाहूजा तीसरे, बालक अंडर-19 एमटीबी में प्रियांशु पहले स्थान पर रहे।

    पुरुष अंडर-23 रोड इवेंट में समीर सिंह पहले, अवनीश चतुर्वेदी दूसरे व वंश श्रीवास्तव तीसरे स्थान प रहे। वहीं महिला अंडर-23 रोड इवेंट में रत्ना सेन ने पहला स्थान हासिल किया।इसके अतिरिक्त 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित रोड इवेंट स्पर्धा में संतोष जायसवाल पहले, गोवर्धन सिंह दूसरे व संदीप दास तीसरे स्थान पर रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular