लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों द्वारा साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए बीती देर रात सीता राम मंदिर में भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर मंदिर के बाहर फेंक दी।
थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी अंकित कुमार सिंह के मुताबिक उनके बाबा के द्वारा उत्तर पूर्व दिशा में महाहरा टीले के सामने सीताराम का मंदिर लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व बनवाया था।
मंदिर में प्रभु श्री राम,माता सीता, व लक्ष्मण जी की मूर्ति को बीती रात किसी शरारती तत्व ने भगवान प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर मंदिर के बाहर फेंक दिया गया। इसकी जानकारी सुबह तब हो सकी, जब श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए पहुंचे।
जानकारी होते ही क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इस संबंध में रहीमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर शरारती तत्वों का पता लगाया जा रहा है।
इस संबंध में रहीमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर शरारती तत्वों का पता लगाया जा रहा है।