Wednesday, October 22, 2025
More

    अनय और कविश ने उलटफेर कर अपने अभियान की शुरुआत की, टेनिस टूर्नामेंट में बढ़ा रोमांच

    • चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट की हुई शुरुआत
    • पहले दिन पुरुष एकल वर्ग के पहले राउंड में अनीष जैन, राहुल प्रजापति, अनिरुद्ध कुमार, आरव भास्कर और प्रिंस ने भी दर्ज की शानदार जीत।
    लखनऊ, खेल संवाददाता। चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-14 वर्ग में अनय श्रीवास्तव और कविश ने वरीय खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उलटफेर भरी जीत दर्ज कर अपने अभियान की प्रभावशाली शुरुआत की।
    उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के पहले राउंड में अनीष जैन, राहुल प्रजापति, अनिरुद्ध कुमार, आरव भास्कर और प्रिंस ने भी शानदार जीत हासिल की।
    टूर्नामेंट का उद्घाटन  मुख्य अतिथि लामार्टिनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक एवरेट ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लखनऊ गोल्फ क्लब के सचिव रजनीश सेठी, कैप्टन आरएस नंदा, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर सिन्हा तथा ज्ञान दूध से वेंकटा रमानी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में एसडीएस टेनिस अकादमी से पवन सागर ने अतिथियों का स्वागत किया।
    पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम:-

    बालक अंडर-14 (पहला राउंड):
    अनय श्रीवास्तव ने शीर्ष वरीय आद्विक अग्रवाल को 6-4 से व कविश ने चौथी वरीय आर्यन कुमार को 6-4 से हराकर उलटफेर किया। अन्य मैचों में वैदिक शुक्ला ने ओजस्व मिश्रा को 6-2 से, तीसरी वरीय अणर्व चौहान ने प्रवीर वैभव तिलक को 6-1 से, दूसरी वरीय यदुराज सिंह ने अणर्व को 6-0 से हराया।

    बालक अंडर-10 (दूसरा राउंड): अथर्व गोयल ने रूद्र चौरसिया को 6-1 से, रूद्रांश पाण्डेय ने अधिराज को 6-0 से, सार्थक ने रेयांश राजपूत को 6-4 से, ऋत्विक अस्थाना ने सार्थक शुक्ला को 6-2 से और प्रवीर ने निश्चय को 6-2 से हराया।
    बालिका अंडर-14 (पहला राउंड): शीर्ष वरीय अदित्रि ने मिशिता को 6-0 से, दूसरी वरीय आशी किरन ने एलिना को 6-1 से, प्राणवी ने श्रावणी को 6-2 से हराया।

    बालक अंडर-16 (दूसरा राउंड): शीर्ष वरीय आर्यन कुमार ने आजम को 6-1 से हराया।

    पुरुष एकल (पहला राउंड): अनीष जैन ने विवेक चंद्रा को 6-1, 6-4 से, राहुल प्रजापति ने तेजस को 6-3, 6-1 से, अनिरुद्ध कुमार ने मनन कपूर को 6-1, 6-0 से, आरव भास्कर ने स्वप्निल शर्मा को 6-4, 7-5 से और प्रिंस ने हनी को 6-4, 6-3 से हराया।
    बालक अंडर-18 एकल (पहला राउंड): अनुज कुमार ने मनन कपूर को 6-0, 6-0 से, आरव भास्कर ने तेजस दयाल को 6-1, 6-1 से, अनीष जैन ने अनय श्रीवास्तव को 6-1, 3-6, 6-4 से, अनिरुद्ध कुमार ने अतुल्य सिंह को 6-1, 6-2 से हराया।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular