Tuesday, August 19, 2025
More

    वेतन भुगतान में कटौती से नाराज सफाई कर्मियों ने नगर निगम गेट पर गंदगी फेक जताया विरोध 

    लखनऊ। नगर निगम जोन पांच अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डो के निजी कार्यदायी संस्था के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह नगर निगम जोन पांच कार्यालय के गेट पर एकजुट होकर गेट के सामने गंदगी डाल गेट पर ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया।
    कर्मचारी कार्यदायी संस्था लायन इनरो कम्पनी के खिलाफ कटौती वेतन भुगतान सहित बांग्लादेशी हटाने व सप्ताह में चार छुट्टियां दिए जाने की मांग कर राहु थे। कार्यदायी संस्था के खिलाफ सफाईकर्मियों का यह प्रदर्शन प्रातः 9 बजे से शुरू होकर करीब छः घंटे चला | कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह सभी धरनारत रहे और अपनी मांगो पर अड़े रहे|
    प्रदर्शन की जानकारी होने पर कार्यदायी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल ने मौके पर पहुंच सफाई कर्मचारियों के खाते में वेतन कटौती का भुगतान करने के साथ महीने में चार साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने का अश्वासन दिया। जिसके बाद बकाया वेतन सफाई कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर प्रदर्शन को समाप्त कराया।
    प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल के अनुसार 216 लोगों का बकाया वेतन के साथ कटौती के चार छुट्टियों का वेतन भुगतान किया गया है। प्रत्येक सफाई कर्मचारी के प्रतिदिन का वेतन 332 रूपये और पीएफ मिलकर 9960 होता है। जिसमें 13 प्रतिशत पीएफ शामिल हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular