नई दिल्ली, खेल संवाददाता: पेरिस ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया।
पुरुष एकल में विक्टर एक्सेलसन का दबदबा
एक्सेलसन ने अपने छठे इंडिया ओपन फाइनल में हांगकांग के ली चेउक यिउ को 21-16, 21-8 से हराकर तीसरा पुरुष एकल खिताब जीता। शुरुआती संघर्ष के बाद एक्सेलसन ने अपनी लय पाते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। उन्होंने $66,500 की पुरस्कार राशि और 11,000 रैंकिंग पॉइंट्स अर्जित किए।
महिला एकल में एन से यंग का शानदार प्रदर्शन
दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-12, 21-9 से हराकर महिला एकल खिताब जीता। एन से यंग ने पूरे टूर्नामेंट में अपने दबदबे को कायम रखते हुए इस साल अपने सभी 10 मैच जीते और लगातार दूसरा इंडिया ओपन खिताब अपने नाम किया।
युगल मुकाबले में जीते खिलाड़ी
- महिला युगल: जापान की अरिसा इगाराशी और अयाका सकुरामोटो की गैर-वरीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की किम हये जंग और कोंग ही यंग को 21-15, 21-13 से हराया।
- मिश्रित युगल: चीन की जियांग जेन बैंग और वेई या शिन ने फ्रांस की थॉम गिक्वेल और डेल्फिन डेलरू को 21-18, 21-17 से हराकर खिताब जीता।
- पुरुष युगल: मलेशिया के गोह से फी और नूर इज़्ज़ुद्दीन ने दक्षिण कोरिया के किम वोन हो और सेओ सेउंग जे को 21-15, 13-21, 21-16 से पराजित किया।
एक्सेलसन और यंग का बयान
एक्सेलसन ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, इस हफ्ते के प्रदर्शन से मेरी प्रेरणा वापस आ रही है। प्रशंसकों का समर्थन अद्भुत था। वही दूसरी ओर एन से यंग ने कहा, यह खिताब मेरे लिए खास है। मैंने पूरे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला खो-खो टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर जीती ट्रॉफी