Thursday, January 15, 2026
More

    अन्नपूर्णा अकादमी को 111 रन से हराकर गोयल क्रिकेट अकादमी फाइनल में 

    लखनऊ। वी प्रो स्पोर्ट्स चैंपियंस अंडर-19 कप के सेमीफाइनल में गोयल क्रिकेट अकादमी ने अन्नपूर्णा अकादमी को 111 रन से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। लार्ड बालाजी बी ग्राउंड पर गोयल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाए।
    मैन ऑफ द मैच एमएस यादव ने 61 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के से 87 रन व शुभांकर सांडिल्य ने 51 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्के से नाबाद 75  रन बनाते हुए अर्धशतक लगाया। अन्नपूर्णा अकादमी से कफील अहमद खान ने 2 विकेट की सफलता पाई।
    जवाब में अन्नपूर्णा अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.4 ओवर में 152 रन ही बना सकी। उत्कर्ष पाण्डेय ने 49 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के से 55 रन बनाए। सचिन यादव ने 23 व अभिषेक तिवारी ने 22  रन जोड़े लेकिन टीम जीत नहीं सकी। गोयल क्रिकेट अकादमी से अपूर्व विक्रम सिंह ने 3 व करन सिंह ने 2 विकेट की सफलता पाई।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular