मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए फिट होने की कोशिशों में जुटे आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है । ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था जबकि अर्शदीप इस श्रृंखला में अभी तक नहीं खेल सके हैं ।
कम्बोज ने टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया । उन्होंने नॉर्थम्पटन और कैंटरबरी में चार पारियों में पांच विकेट लिये ।
उन्होंने पिछले साल केरल के खिलाफ लाहली में रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के लिये एक पारी के दस विकेट चटकाये थे। वह बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी ( 1956 . 57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम ( 1985 . 86) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे । उन्होंने पिछले सत्र में छह रणजी मैचों में 34 विकेट लिये थे ।

