Thursday, November 13, 2025
More

    अपना दल एस की बैठक संपन्न

    लखनऊ। अपना दल एस की बैठक विधानसभा अध्यक्ष ऋसभ रावत की अध्यक्षता में महाबली इंटर कालेज हसनापुर मलिहाबाद में संपन्न हुई।सभा को मुख्य अतिथि बनवारी लाल मौर्य एडवोकेट हाईकोर्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी मलिहाबाद विधानसभा ने सम्बोधित किया।

    जिसमें धर्मदास, आइमन व राखी रावत सहित कई लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण किया। सभा में मुख्य रूप से पद्मावती रावत प्रबन्धक महाबली इंटर कालेज, जयभान,सुभम, सत्यम शर्मा,जेबा सिद्दीकी,नागवंशी राजपूत,गौरव मौर्य ,सपना शर्मा, नाइमन, राखी रावत, कोमल, गरिमा यादव, मंजू, धर्मदास,साबीना सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular