25 लाख से लेकर 5 करोड़ तक के प्रोजेक्ट को दी जाएगी मंजूरी
बरेली। क्षेत्रीय और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का शुभारंभ किया गया है। अब हर विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे। इसको लेकर 25 लाख से 5 करोड़ तक के प्रोजेक्ट तैयार होंगे। पर्यटन गाइडलाइन के मुताबिक प्रोजेक्ट बनाने वालों का सहयोग करेगा। योजना में 15 दिन के अंदर प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पर्यटन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
सांसद, विधायक, सरकारी, गैर सरकारी व्यक्ति कर सकता है आवेदन
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए सांसद, विधायक, कोई भी प्रतिष्ठित, सक्षम व्यक्ति सरकारी व गैर सरकारी प्रस्तावक हो सकता है। परियोजना में 25 लाख रुपये न्यूनतम और 5 करोड़ की अधिकतम धनराशि के प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। परियोजना लागत का 50 प्रतिशत पर्यटन विभाग द्वारा सहयोग किया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत का बजट क्षेत्रीय सांसद, विधायक द्वारा विधायक निधि के अंतर्गत दिया जा सकता है।
ढाई करोड़ देगा पर्यटन विभाग
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि पर्यटन स्थल विकसित करने में पर्यटन विभाग हर तरह से सहयोग करेगा। प्रोजेक्ट का 50 फीसदी ढाई करोड़ तक पर्यटन विभाग देगा। प्रोजेक्ट की फाइल तैयार करने में सहयोग किया जाएगा। इसमें कोई भी व्यक्ति, संस्था, सरकारी, गैर सरकारी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इससे अधिक जानकारी के लिए जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय सिविल लाइंस में 9897088344 पर संपर्क कर सकते हैं।