Friday, January 16, 2026
More

    अर्जुन रामपाल ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंचे

    अर्जुन रामपाल दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दर्ज किए गए ड्रग्स केस के सिलसिले में सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।एनसीबी अधिकारी के अनुसार, 47 वर्षीय अभिनेता को पिछले सप्ताह तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए 22 दिसंबर तक का समय मांगा था।

    मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंचे। एनसीबी ने पिछले महीने रामपाल और उनकी साथी गैब्रिएला से पूछताछ की थी और बाद में गैब्रिएला के भाई एजिसिलोस को गिरफ्तार कर लिया था।
    नवंबर में एनसीबी ने ड्रग्स केस में बांद्रा स्थित रामपाल के आवास पर छापा मारा था और लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव सहित 11 उपकरण जब्त किए थे। एनसीबी ने उनसे कुछ दिनों बाद पूछताछ की थी।
    इस वर्ष 14 जून को राजपूत की मृत्यु के बाद, एनसीबी ने फिल्म उद्योग में ड्रग्स मामले पर जांच शुरू की थी और कई गिरफ्तारियां की थीं। अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular