लखनऊ। दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर आर्यन वार्ष्णेय ने 45वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित 51,100 रुपए की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी शिवांगी एवं यंगेस्ट प्लेयर शिवानी पब्लिक स्कूल के आरुष सिंह चुने गए। वहीं मोस्ट एक्टिव स्कूल की ट्रॉफी सीएमएस कानपुर रोड को मिली। सर्वश्रेष्ठ स्कूल श्रेणी में एलपीएस को पहला, एसएआरजे को दूसरा व एसएमआरजे को तीसरा स्थान मिला।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने पुरस्कार वितरित कर विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि का लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने स्वागत किया। इस अवसर पर शिवानी पब्लिक स्कूल शहीद पथ की प्रधानाचार्या पुनीता मिश्रा भी मौजूद रही। इससे पूर्व यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एके सक्सेना ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था।
रविवार को अंतिम राउंड के बाद ओपन श्रेणी में आर्यन व दिल्ली के ही अक्षत नेगी ने समान 6.5-6.5 अंक हासिल किए रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते आर्यन पहले व अक्षत दूसरे स्थान पर रहे।
सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव, डीपीएस एल्डिको के मेधांश सक्सेना एवं सीजीएसटी ऑडिट के आंचल रस्तोगी के समान 6-6 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते संयम तीसरे, मेधांश चौथे व आंचल पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ महिला श्रेणी के साथ अंडर-16, अंडर-13 व अंडर-9 आयु वर्ग में भी सर्वश्रेष्ठ तीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए गए।
सर्वश्रेष्ठ महिलाओं में करामत पब्लिक स्कूल की शिवांगी साढ़े चार अंक के साथ पहले स्थान पर रही। सेंट मैरी कान्वेंट की भाविनी मिश्रा व एलपीएस की मैत्रेयी के समान 3-3 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला। अंडर-16 आयु वर्ग में आयुष सक्सेना, गौरांश जायसवाल व आरव अभिषेक गर्ग समान 5-5 अंक के साथ टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: पहले से तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-13 आयु वर्ग में लक्ष्य निगम को साढ़े पांच अंक के साथ पहला पुरस्कार मिला। वहीं मोहम्मद इस्माइल सिद्दीकी व हार्दिक गुप्ता 5-5 अंक के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-9 आयु वर्ग में आर्यन दीपक व मारिया अली 4-4 अंक के साथ क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे। विवान श्रीवास्तव को साढ़े तीन अंक के साथ तीसरा स्थान मिला।