Friday, October 24, 2025
More

    यूपी के आशीष सिंह निभाएंगे बास्केटबॉल युथ नेशनल चैंपियनशिप में सांख्यिकीविद की भूमिका

    • 39वीं युथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 29 नवम्बर से 5 दिसंबर 2024 तक कोलकाता में होगा 

    लखनऊ । 39वीं युथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 29 नवम्बर से 5 दिसंबर 2024 तक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के आशीष सिंह को टेक्निकल ऑफिशल के रूप में सांख्यिकीविद (स्टैटिस्टिशन) के तौर पर नामित किया गया है। आशीष सिंह प्रदेश के एकमात्र सांख्यिकीविद हैं, जो सीनियर, जूनियर और नेशनल स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।

    बास्केटबॉल में सांख्यिकीविद का काम केवल खेल के स्कोर को दर्ज करना नहीं होता, बल्कि यह खिलाड़ियों और टीम की सामूहिक क्षमताओं का विश्लेषण करने और उनके प्रदर्शन पर आधारित रिपोर्ट तैयार करने में भी मदद करता है।

    इन आँकड़ों से कोचों, मीडिया और दर्शकों को खेल की रणनीतियों को समझने में मदद मिलती है और यह खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों की पहचान करने में सहायक होता है।

    20वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने जीत से बटोरे पूरे अंक

    आशीष सिंह की भूमिका से बास्केटबॉल के खेल को और अधिक रोचक और रणनीतिक दृष्टिकोण से समझा जा सकता है, और यह खेल प्रेमियों और विश्लेषकों के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular