दोहा। एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में रविवार को पाकिस्तान-ए ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत-ए को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी में आई अचानक गिरावट का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान-ए ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारत-ए की बल्लेबाज़ी में गिरावट
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाली पाकिस्तान-ए ने शानदार वापसी की। एक समय 10वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 91 रन बना चुकी भारत-ए की टीम को पाकिस्तान-ए के गेंदबाजों ने मात्र 136 रनों पर ऑल आउट कर दिया। युवा सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली। नमन धीर ने भी 20 गेंदों में 35 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, भारत-ए ने अपने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 45 रन जोड़कर आठ विकेट गंवा दिए, जिससे 175-180 के संभावित स्कोर की उम्मीद टूट गई।
गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान-ए के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया। मध्यम गति के गेंदबाज़ शाहिद अज़ीज़ ने तीन ओवर में 24 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। लेग स्पिनर साद मसूद और सलामी बल्लेबाज़ माज़ सदाक़त ने भी दो-दो विकेट लेकर भारत को समेटने में अहम भूमिका निभाई। सूर्यवंशी का विकेट टर्निंग पॉइंट रहा, जब मोहम्मद फैक ने सूफियान मुकीम की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका।
सदाक़त का तूफानी जवाब
137 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान-ए ने 40 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज़ माज़ सदाक़त , जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई माज़ सदाक़त ने मात्र 47 गेंदों में नाबाद **79 रनों** की आक्रामक पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्हें वैभव सूर्यवंशी द्वारा छोड़े गए एक आसान कैच पर जीवनदान भी मिला। उन्होंने अपनी बाएँ हाथ की स्पिन से दो विकेट भी चटकाए।
इस हार के साथ, यूएई के खिलाफ बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट शुरू करने वाले भारत-ए को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पाकिस्तान-ए ने अपनी जीत की लय बरकरार रखी है।

