Wednesday, October 22, 2025
More

    तीसरे टेस्ट से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई टीम

    नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। यह मैच एक मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है। कप्तान कमिंस अपनी मां की बीमारी के कारण दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद सिडनी के लिए स्वदेश रवाना हुए थे। माना जा रहा था कि वह तीसरे टेस्ट से पहले भारत लौट लौट जाएंगे है।

    हालांकि, 29 वर्षीय कमिंस ने अब पुष्टि की है कि वह अपनी मां की बीमारी के कारण इंदौर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे।क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार कमिंस ने कहा कि मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि यहां परिवार के साथ रहना मेरे लिए अच्छा है। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। इसे समझने के लिए धन्यवाद।

    गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। भारत ने पहला टेस्ट मैच नागपुर में और फिर दूसरा टेस्ट दिल्ली में जीता था।इंदौर में तीसरा टेस्ट एक मार्च से शुरू होगा। अहमदाबाद में चौथा टेस्ट नौ मार्च से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया को 17 मार्च से तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी खेलनी है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के पास है।

    सीरीज में पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मुश्किल की घड़ी इसलिए भी है क्योंकि डेविड वॉर्नर भी चोटिल होने की वजह से बाकी बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।स्मिथ इससे पहले दिसंबर, 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कप्तान रह चुके थे, जब कमिंस चोट के कारण बाहर हो गए थे। वहीं, 2021 के एशेज टेस्ट में जब कमिंस कोविड संक्रमण से ग्रस्त हुए थे, तब भी स्मिथ ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।

    बहरहाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए अभी कमिंस के लिए किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि यह स्थान मिचेल स्टार्क (जो चोट से भी उबर रहे हैं) या स्कॉट बोलैंड को दिया जा सकता है। बोलैंड पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular