Wednesday, August 20, 2025
More

    बाबू सुन्दर सिंह कॉलेज महोत्सव सृजन 2023 आयोजित, 425 प्रतिभागी हुए शामिल

    लखनऊ । निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में चार दिवसीय कॉलेज महोत्सव सृजन 2023 का समापन शनिवार को हुआ। इस महोत्सव में यंत्रोत्सव, स्पर्धा, अंतरागिनी, अभिव्यक्ति, स्पोर्ट्स, एक्सप्रेशन, उद्यमिता से जुड़े कार्यक्रम कुल 90 कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे लगभग 425 प्रतिभागी शामिल हुए।

    सृजन 2023 के समापन समारोह में में मुख्य आकर्षण ड्रोन शो, रोबो रेस, प्रोजेक्ट एवं मॉडल एग्जिबिशन, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल का फाइनल मुकाबला रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन तथा विशिष्ट अतिथि कुलदीप पति त्रिपाठी (अपर महाधिवक्ता), महीप सिंह (हेड इनक्यूबेशन हब, अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी) उपस्थित रहे।

    वही कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने छात्रों के बहुमुखी प्रतिभा विकास के लिए विभिन्न कलाओं में प्रतिभाग करने को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कॉलेज की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने सभी प्रतिभागी, समन्वयक, कोआॅर्डिनेटर की सफल आयोजन करने हेतु प्रशंसा की। सृजन 2023 में कॉलेज के निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ आलोक कुमार शुक्ला एवं सभी फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular