लखनऊ। मोहनलालगंज व निगोहां में संतों द्वारा अयोध्या से निकाली गयी बजरंग दल शौर्य यात्रा का स्वागत रविवार को भव्य स्वागत किया।
पालक प्रभारी विहिप मोहनलालगंज अंकुर अवस्थी ने बताया कि अयोध्या से संतों द्वारा एक शौर्य यात्रा निकाली गई जिसका उद्देश्य हो रही प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जनमानस को निमंत्रण देना है।वही विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह ने बताया ऐसी करीब पच्चीस सौ यात्राएं निकाली गई है। रविवार को मोहनलालगंज पहुंची यात्रा में संत प्रीतम दास,महंत ब्रजेन्द्र महराज,अनुज शास्त्री, ब्रजेश दास शामिल रहे।

मोहनलालगज में भाजपा मीडिया संयोजक अशोक तिवारी, संजय सिंह, राकेश जायसवाल, सुशील रावत, संकट मोचन भट्ट, सुनील जायसवाल, शिव त्रिवेदी, पुत्तन लाल रावत, मोनी ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मोहनलालगज कस्बा जय श्रीराम के नारों से कस्बा गूंज उठा। अंकुर अवस्थी ने बताया मोहनलालगंज से पूर्व निगोहां में अजीत, उमेश, मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी ने भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शौर्य यात्रा का स्वागत किया।