Friday, July 18, 2025
More

    चमगादड़ों को खाने वाला 15चमगादड़ों के साथ गिरफ्तार

    लखनऊ। पुलिस ने वन विभाग की सहायता से 15 जिंदा चमगादड़ों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

    यह भी पड़े-अम्बर फाउंडेशन कराएगी एक दिन में मोतिया बिंद के सौ मुफ्त आप्रेशन 

    शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मलिहाबाद कोतवाली के उप निरीक्षक संजय कुमार कांस्टेबल शनि यादव,रोहित यादव व वन विभाग टीम के वन दरोगा मुकद्दर अली वन रक्षक दिलीप चौहान ने माल थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव निवासी राजेश पासी पुत्र पुतई को मलिहाबाद क्षेत्र के मधवापुर गांव की पुलिया के पास पकड़ लिया।

    यह भी पड़े-सामूहिक विवाह समारोह के लिए 109883 शादियों का लक्ष्य निर्धारित 

    पकड़े गए युवक के पास से 15 जिंदा चमगादड़ बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेश ने बताया कि जिंदा चमगादड़ों को पकड़कर खाने में प्रयोग करता हूं। पुलिस ने राजेश पासी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को न्यायाल भेज दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular