Wednesday, October 22, 2025
More

    भरत अरुण बने लखनऊ सुपर जायंट्स के नये बॉलिंग कोच

    • मेंटर जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर के साथ मिलकर टीम को देंगे प्रशिक्षण

    लखनऊ, खेल संवाददाता । लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज व अनुभवी कोच भरत अरुण को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। भरत अरुण पूर्व में टीम इंडिया के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं और जहां उनकी कोचिंग में भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन कर एतिहासिक सफलताएं अर्जित की थीं।

    लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्गदर्शक (मेंटर) जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर के साथ अब टीम में तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आने से एलएसजी की बॉलिंग यूनिट की धार तेज होगी और उम्मीद है कि आने वाले सीजन में टीम नई ऊंचाइयां हासिल करेगी।

    एलएसजी से जुड़ने पर भरत अरुण ने कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी है, जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है। टीम के ऑनर डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत अविश्वसनीय रूप से उत्साहवर्धक रही। टीम की युवा भारतीय प्रतिभाओं में निवेश करने और एक दीर्घकालिक विरासत बनाने की स्पष्ट मंशा है।

    उन्होंने आगे कहा,टीम में सबसे ज़्यादा उत्साहित करने वाली बात है दीर्घकालिक विकास की दूरदर्शिता। एलएसजी के पास भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ों का प्रतिभाशाली और ऊर्जावान समूह है- आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह। इनमें से प्रत्येक में मैं अपार संभावनाएं देखता हूं। मेरा मिशन उन्हें एकजुट, निडर और रणनीतिक तेज गेंदबाजी यूनिट के रूप में ढालने में मदद करना है, जो दुनिया के किसी भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी क्रम को चुनौती दे सके।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular