Thursday, July 31, 2025
More

    मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, आईपीएल-2023 से बाहर हुए बुमराह

    आईपीएल 2023 शरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। भारतीय स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पीठ की सर्जरी कराने का विकल्प दिया गया है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार बुमराह अभी तक पीठ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं, जिसकी वजह से वह पिछले साल टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे। संभावना यह भी है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (भारत के क्वालीफ़ाई करने की प्रबल संभावना है) से भी बाहर हो सकते हैं। डब्ल्यूटीसी का फ़ाइनल 7 जून से ओवल में खेला जाएगा।


    नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए), बेंगलुरु में बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ़ बुमराह की चोट पर नज़र बनाए हुए है। माना जाता है कि मेडिकल स्टाफ़ ने उनकी पीठ के निचले हिस्से में लगातार आ रही चोट के बाद सर्जरी के विकल्प का सुझाव दिया था। बुमराह की पीठ की चोट मूल रूप से पिछले साल अगस्त में स्ट्रेस रिएक्शन के रूप में सामने आया था।

    बुमराह के लिए यह निराशाजनक समय रहा है। उन्होंने पिछले अगस्त में पीठ में चोट लगने के बाद से एक से अधिक बार वापसी करने का प्रयास किया है। शुरुआत में यह चोट बहुत गंभीर नहीं लग रही थी, उन्हें 12 सितंबर को भारत के टी20 विश्व कप दल में शामिल किया गया था। अपनी फ़िटनेस को साबित करने के लिए जसप्रीत बुमराह ने 23 और 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के आख़िरी दो टी20 मुकाबलों में भी खेले।


    हालांकि तीन बाद बुमराह तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टी20 में नहीं खेले। बाद में पता चला कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था, जिसमें स्ट्रेस संबंधी चोट का पता चला। अगले दिन बुमराह को एनसीए ले जाया गया जहां आगे के स्कैन में पुष्टि हुई कि चोट गंभीर है और फिर वह टी20 विश्व कप से बाहर हो गए।बुमराह ने नवंबर में फिर से रिहैब शुरू किया और दिसंबर के मध्य तक गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया। उनकी प्रगति सकारात्मक लग रही थी। चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय दल चुने जाने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिए दल में जोड़ा था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular