Thursday, October 23, 2025
More

    बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी : 2 लाख का इनामी निलेश राय पुलिस मुठभेड़ में ढेर 

    • बेगूसराय व उसके आसपास के क्षेत्रों में अपना आतंक फैलाना चाहता था कुख्यात अपराधी निलेश राय 
    • छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर निलेश राय व उसके गैंग ने शुरू कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मारा गया 

    पटना। बिहार एसटीएफ की सूचना पर बुधवार को बिहार एसटीएफ, यूपी एसटीएफ एवं यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 02 लाख का इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी निलेश राय, पिता-गोपाल राय, गांव-बारो रामपुर टोला, थाना-गड़हरा, जिला-बेगूसराय पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

    उक्त अपराधी पर बेगूसराय, बरौनी रेल पुलिस एवं जसीडीह (झारखण्ड) के थानों में 16 से अधिक गम्भीर कांड दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके विरुद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 02 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

    पुलिस पर शुरू कर दी थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ ढेर 

    बिहार एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी निलेश राय की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी यूपी में कैम्प कर रही थी। यह भी सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

    इसकी सूचना यूपी एसटीएफ को दी गई। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु मुजफ्फरनगर (यूपी) जिलान्तर्गत रतनपुर थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ, यूपी एसटीएफ एवं यूपी पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देखकर उक्त अपराधी निलेश राय एवं उसके गैंग ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

    जिसके उपरांत आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उक्त अपराधी निलेश राय को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, तथा इलाज के क्रम में स्थानीय अस्पताल में मृत्यु हो गयी। इसके गैंग के अन्य साथी भागने में सफल रहे।

    पुलिस मुठभेड़ में बिहार एसटीएफ का एक जवान एवं यूपी एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त घटना के संबंध में यूपी पुलिस के द्वारा विधिवत् कार्रवाई की जा रही है।

    बेगूसराय जिले में खौफ का पर्याय बन चुका था निलेश राय

    कुख्यात अपराधकर्मी निलेश राय साल 2006 से लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उक्त अपराधी द्वारा वर्ष 2014 में बेगूसराय जिला के गढ़हरा थानान्तर्गत प्रमोद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    वर्ष 2015 में तेेघड़ा थानान्तर्गत कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुनः वर्ष 2016 में मृतक कन्हैया सिंह की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 2016 में इस अपराधी के द्वारा बेगूसराय के फुलवरिया थानान्तर्गत डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।

    फरवरी, 2024 में भी बेगूसराय जिला बल के साथ निलेश राय का मुठभेड़ हुआ था, जिसमें उक्त अपराधी के द्वारा की गई अंधाधुन्ध फायरिंग में एक आम व्यक्ति को गोली लगी थी और वह घायल हो गया था। उस मुठभेड़ के दौरान निलेश राय भागने में सफल रहा था।

    अपराधी के पास से बरामद 

    • रेगुलर पिस्टल (9 एमएम ) -01
    • पिस्टल (315 एवं .32 बोर का) -02
    • जिंदा कारतूस -19
    • कई राउन्ड खोखा
    • मोटरसाईकिल -01 
    • अन्य सामान।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular