Friday, July 18, 2025
More

    बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार दंपति को लूटा

    लखनऊ। मलिहाबाद में ससुराल से अपनी पत्नी व बच्चे समेत साइकिल पर बैठाकर घर लौट रहे दंपति को लूटा मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद  मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया और महिला के गले की चैन खींचकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

     

    पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मलिहाबाद क्षेत्र के गौस खेड़ा मजरा कसमंडी खुर्द निवासी अर्जुन यादव पुत्र सूरत राम यादव बीती रात करीब 8 बजे अपनी ससुराल रामनगर से साइकिल पर पत्नी व बच्चे को बैठाकर घर वापस आ रहा था, रास्ते में कसमंडी कलां रोड पर बुलाकीहार के समीप खड़ंजे के पास मोहम्मद नगर गांव निवासी अतीफ ने अपनी मोटरसाइकिल से अर्जुन की साइकिल में जोरदार टक्कर मारकर गिरा दिया और अर्जुन व उसकी पत्नी के नाक पर वार करते हुए घायल कर दिया।

    यह भी पड़े

    प्रतिबंधित नशीली दवाओं का नेपाल से हो रहा कारोबार

    जिसके बाद अर्जुन की पत्नी के गले से चैन खींच ली। अर्जुन के शोर मचाने पर राहगीर इकट्ठा होने लगे भीड़ देखते हुए आरोपी वहां से फरार हो गया। दंपति को लूटा ने मलिहाबाद पुलिस को आरोपी अतीफ पर कार्यवाही करने की तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाकर इलाज कराया। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    इस संबध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया मामले की जांचकर विधिक कार्यवाई की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular