Wednesday, October 22, 2025
More

    भाजपा नेता ने दर्जनो गांवो में पहुंचकर ग्रामीणो से किया जनसम्पर्क

    लखनऊ‌।भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को दूसरी बार भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने सैकड़ो समर्थको संग दर्जनो गांवो में पहुंचकर ग्रामीणो से जनसम्पर्क किया।इस दौरान भाजपा नेता अविचल शुक्ला ने बीघापुर तहसील में बने कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेका।

    जिसके बाद तहसील परिसर में अधिवक्ताओ से मुलाकात की।बजौरा गांव पहुंचकर अमर शहीद अमर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।मोहकमगंज चौराहे पर पहुंचकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।भगवंतनगर में पत्रकारो के साथ बैठक कर उनका सम्मान किया।

    भाजपा नेता अविचल शुक्ला का मेड़ीलालखेड़ा में राजेश पटेल व शुभम प्रधान,धमनीखेड़ा में अवधेश तिवारी व अंशू मिश्रा,ककरारी में अमर जीत पासवान व बुद्वप्रकाश,तेसू पासवान,इंदामऊ में बाचू पासवान व गुड्डू पासवान,आकमपुर में रिंशू मिश्रा व संतोष बाजपेयी,सिकंदरपुर कर्ण में कमालय भाई लोधी,मनोज शुक्ला सोमा शुक्ला समेत सैकड़ो ग्रामीणो ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

    तेज बारिश के बाद भी गांवो में जनसम्पर्क करने पहुंचे युवा नेता को ग्रामीणो ने हाथो हाथ लेते हुये आशीर्वाद दिया।वही भगवन्तनगर जाते समय भाजपा नेता अविचल शुक्ला का पुरवा व कालूखेड़ा कस्बा व बाजार समेत जबरेला चौराहे व सिसेंडी कस्बे में भी कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular