Monday, January 5, 2026
More

    प्रणव, वासु और अक्षत के तूफान में उड़ा ब्राइटवे कॉलेज, जेके स्पोर्ट्स क्लब ने 364 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत 

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रणव सिंह (173 रन), वासु रुहेला (108 रन) और अक्षत सिंह (5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर जेके स्पोर्ट्स क्लब ने 21वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में ब्राइटवे कॉलेज को 364 रनों के विशाल अंतर से हराकर एकतरफा और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

    प्रणव सिंह व वासु रुहेला के शतक से स्कोरबोर्ड पर टांग दिए 432 रन

    मानस क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेके स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत किसी चक्रवात से कम नहीं रही। सलामी बल्लेबाज प्रणव सिंह ने मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 76 गेंदों में 173 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस तूफानी पारी में उन्होंने 16 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के जड़े।

    दूसरे छोर से वासु रुहेला ने भी शानदार साथ निभाते हुए 108 रन (15 चौके, 1 छक्का) की शतकीय पारी खेली। दोनों की पहले विकेट के लिए 282 रन की इस दमदार साझेदारी की बदौलत जेके स्पोर्ट्स क्लब ने 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 432 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।ब्राइटवे कॉलेज की ओर से अरशद रजा, हर्ष, वैभव यादव,जिगर और अखिल गिरी को 1-1 विकेट मिला, लेकिन गेंदबाज रनों की रफ्तार पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम रहे।

    अक्षत सिंह का ‘पंजा’, ताश के पत्तों की तरह ढही ब्राइटवे

    433 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइटवे कॉलेज की टीम दबाव के आगे पूरी तरह बिखर गई। जेके स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज अक्षत सिंह ने घातक स्पेल डालते हुए महज 4 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटक लिए।

    नतीजा यह रहा कि ब्राइटवे कॉलेज की पूरी टीम सिर्फ 11.3 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अनिकेत यादव (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं अनुराग रावत ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। अक्षत सिंह के अलावा अनुराग रावत , ओजश्व शुक्ला को भी 2-2 सफलता मिली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular